राजधानी ।
सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा ने आज मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में ली अपनी अंतिम सांसे । 86 साल के उम्र में रतन टाटा का हुआ निधन । टाटा ग्रुप के संस्थापक रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुम्बई में हुआ था ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मशहूर उद्योगपति रतन टाटा निधन पर दुख जताया है , वहीं उन्होंने कहा कि रतन टाटा जी के साथ हमारी बहुत सारी यादगार जुड़ी हुई है जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब अक्सर उनसे मुलाकातें हुआ करती थी । उन्होंने कहा कि दूरदर्शी बिजनेसमैन एवं दयालु प्रवृत्ति के व्यक्तित्व वाले थे रतन टाटा । अतुल प्रतिबद्धता के कारण सबसे प्रिय थे रतन टाटा ।
उनके निधन पर राजनाथ सिंह ने भी गहरा शौक व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि रतन टाटा के निधन से मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं । उन्होंने कहा कि उद्योग जगत के महान नायक थे रतन टाटा । उन्होंने कहा कि रतन टाटा एक दूरदर्शी और बहुत ही दयालु प्रवृत्ति के व्यक्ति थे । इसके अलावा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उनके निधन पर अशोक जाता है और इसे भारत की सबसे बड़ी क्षति बताया हैं ।