गाजीपुर ।
गाजीपुर के भांवरकोल थाने की पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बिहार ले जाई जा रही 4 लाख से ज्यादे की अवैध हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ 4 शराब तस्करों को लोहारपुर गांव के पास जोगीवीर गंगा घाट के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए तस्करों के पास से 80 पेटी यानी 3840 टेट्रा पैक 8PM अग्रेजी शराब बरामद के साथ एक लग्जरी वाहन, 5 मोबाइल बरामद किया गया है। इस बात की पुष्टि सीओ मोहम्मदाबाद शेखर सेंगर ने की है।
दरअसल शारदीय नवरात्रि व आगामी पर्व को लेकर देर रात पुलिस व आबकारी विभाग की टीम गस्त पर थी कि उसी दौरान मुखबीर खास की सूचना पर आबकारी विभाग और भांवरकोल थाने की संयुक्त टीम की कार्रवाई में लोहारपुर गांव के जोगीवीर गंगा घाट के पास से 4 शराब तस्करों को हरियाणा निर्मित 4 लाख से ज्यादे की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए शराब तस्करों में निशांत सिंह पुत्र नीलकमल सिंह निवासी गौसाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर, शिवजी सिंह यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी लोहापुर थाना भांवरकोल शारदा नन्द यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी पलिया खास उर्फ बड़का खेत नरही बलिया और मारकण्डेय यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी पलिया खास उर्फ बड़का खेत नरही बलिया को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 5 मोबाइल और एक लग्जरी वाहन को बरामद किया गया है ।