
गाज़ीपुर ।
खबर जनपद के जंगीपुर थाना क्षेत्र की है , जहाँ ताजपुर गांव निवासी सुरेश कुमार बिंद का शव आज गोताखोर विजय निषाद ने कड़ी मशक्कत के बाद बेसो नदी से निकाला है ।
जानकारी के अनुसार सुरेश बिंद (35) रविवार के दिन परिवार सहित जंगीपुर में दशहरे का मेला देखने गया था । रात्रि में वापसी के समय बेसो नदी पर बंधी नाव दूसरे किनारे पर थी । सुरेश अपने तीन वर्षीय पुत्र को कंधे पर रखकर तार के सहारे नदी के उस पार नाव लेने के लिए चला ।
बीच नदी में सुरेश किसी कारण वश नदी में गिर कर डूब गया। हालांकि कंधे पर बैठा बालक किसी तरह बच गया । नदी किनारे खड़े स्वजन की चीख-पुकार सुनकर भीड़ लग गई । रात्रि में काफी तलाश करने के बाद भी डूबे युवक का पता नही चल सका ।
अगले दिन सुबह मिठ्ठापारा निवासी गोताखोर विजय निषाद को बुलाया गया , गोताखोर ने कड़ी मस्कत के बाद डूबे हुए सुरेश बिंद के शव को नदी से निकालने में सफलता हांसिल की ।