गाजीपुर ।
पहलगाम के आतंकवादी घटना को लेकर जनआक्रोष बढता जा रहा है सभी सामाजिक संगठन व राजनैतिक दल पाकिस्तान के इस कायराना घटना को लेकर आक्रोषित है अपने अपने तरीके पुतला फुंक कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है ।
विश्व हिन्दु परिषद के तत्वाधान में शुक्रवार को कचहरी स्थिति सरयू पाण्डये पार्क में मुस्लिम आतंकवाद के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना में जिला संचालक जयप्रकाश , जिला प्रचारक सूरज, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल , अधिवक्त परिषद के अध्यक्ष सुधाकर राय , सचिव शशिज्योति पाण्डेय , सिविल बार संघ की सचिव ज्योत्सना श्रीवास्तव , सोनी सिंह , जिला शासंकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय , विहिप के जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय , सचिव विपिन श्रीवास्तव , क्षत्रिय महासभा के संरक्षक राजकुमार सिंह , बड़े महाराज लव त्रिवेदी , नितिन अग्रहरि , विशाल चौरसिया ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा कर पाकिस्तान आतंकवाद का पुतला पर जुते चप्पल से पीटाई करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय स्थित तिराहे पर लाकर सभी कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला व पाकिस्तानी झंडे को जुते से रगड़ कर आग लगा दहन किया गया ।
इस श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि हम सभी हिंदू भाई एक हैं और शोक संतप्त परिवार के साथ हैं । इस अवसर पर नगर संचालक दीनदयाल , जिला अशोक राय , सह नगर कार्यवाह अभिषेक, नगर प्रचार प्रमुख अमोल, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व विचार परिवार के पदाधिकारी व सदस्यों में विपिन श्रीवास्तव जिला मंत्री , विनीत सिंह , जिला उपाध्यक्ष अनुराग चौहान नगर अध्यक्ष , रविराज , हिंदू बजरंग दल , जिला संयोजक उत्तम चौधरी , राजन , सत्येंद्र पांडेय , ओम प्रकाश पांडेय , आनंद तिवारी , राजेश उपाध्याय , राजेश श्रीवास्तव , सुनील सिंह , ओम प्रकाश राय आदि समेत कई अन्य लोग बहुउपस्थित रहे ।