
गाजीपुर ।
सैदपुर तहसील अंतर्गत ग्राम सौरी के होनहार खिलाड़ी प्रत्यूष राय, पुत्र अवनी कुमार राय, ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है ।
खेल प्रतिभा को नई उड़ान देते हुए प्रत्यूष का चयन प्रतिष्ठित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में हुआ है ।
प्रत्यूष की इस उपलब्धि से उनके गांव सौरी समेत पूरे शादियाबाद थाना क्षेत्र में हर्ष का माहौल है । परिजनों और ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है ।
बताया जा रहा है कि प्रत्यूष राय ने अपनी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति जुनून के बल पर यह मुकाम हासिल किया है ।
प्रत्यूष राय की इस सफलता पर गांव के बुजुर्गों , शिक्षकों और खेल प्रेमियों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं । क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि वह आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे ।