
गाजीपुर ।
आज गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रग्गिष्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में पहलगाम में हुए पर्यटकों के हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं पहलगाम में जो शहीद हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
जिसमें केमिष्ट एसोसिएशन के सभी सदस्य एवं यूपी एम यस आर ए के सदस्य मौजूद थे , सभी ने इस हत्या का बिरोध करते हुए कहा कि आतंकवादियो को इनके इस कृत्य के लिए उनका सम्पूर्ण बिनाश जरूरी है , जिससे कि आगे इस प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो सके ।
इस कार्यक्रम में बृजेश पांडे , नागमणि मिश्रा , भानु सिंह , मनोज पांडे , अश्वनी राय , अजय सराफ , रवि केडिया , राजीव भारती , राकेश त्रिपाठी , वीरेंद्र नाथ यादव , मनिंदर कुशवाहा , देवेंद्र प्रताप सिंह , अभय प्रकाश , प्रदीप कुशवाहा , आशीष प्रजापति , नायाब अली अफजल , आसिफ खान , अशरफ अंसारी , जगदीश कुशवाहा , जसवंत सिंह , विशाल , रंजीत , गोपाल श्रीवास्तव , विपिन बिहारी मिश्रा , मंटू , प्रमोद श्रीवास्तव , दिलीप जायसवाल , धीरज गुप्ता , सोनू राय , आशीष राय , सौरभ राय , आसिफ अंसारी , सोनू सिंह , सनी गोधन , अभय तिवारी , अरुण , मनोज कुशवाहा , उमेश गुप्ता , अवधेश नारायण , राज नारायण , जयप्रकाश राय , निर्मल मकालू , संतोष गणेशम ,आदि बहुत से लोग उपस्थित थे , उनके अंदर दुख के साथ-साथ आतंकवादियों के खिलाफ बहुत ही अत्यधिक क्रोध भी था ।