गाजीपुर ।
एक तरफ जहाँ सरकार जीरो टोलरेंस की बात कर रही है और सदैव प्रयासरत भी है , वही सरकार व जनता के धन का बंदरबांट करने के लिए बहुत सारे विभाग और अधिकारियों की मिली भगत से लगातार कुछ न खेल लगातार जारी भी है। इसी का एक जीता – जागता तस्वीर आपको नलकूप विभाग में भी देखने को मिल जायेगा।
बता दे कि नलकूप खंड प्रथम के राजकीय नलकूप संख्या 145yg एवम 146yg लालू पुर बाण में बीस साल से भी अधिक समय से बन्द है न बिजली कनेक्शन है न नाली है तो फिर भी आखिर सिंचाई किसकी होती है ?
वही दूसरा नलकूप खंड द्वितीय में राजकीय नलकूप संख्या 112 जी जी ग्राम कनारी , 3450एस जी अलीपुर मदार 280एस जी मुड़ियार सहित इस खंड में ऐसे दर्जनों नलकूप भी है जिसका पिछले कई साल से चक्का भी नहीं हिला है इन नलकूपो में विधुत सप्लाई भी कभी नहीं होती परन्तु बिजली बिल हर महीने कम से कम चालीस से पचास हजार का आता है , जब बिजली ही नहीं है तो मीटर कैसे चलता है यह भी बहुत ही बड़ा एक जांच का विषय है ।
इसके साथ ही इसी खण्ड 354एस जी , किशनपुरा , 289=एस जी खेताब पुर , 275एस जी रामपुर बलभद्र , इनके साथ ही कई अन्य नलकूप भी इसी हालत में है , परन्तु अगर देखा जाए तो कागज में इनके नाम पर सिंचाई कर के फर्जी रकबा घंटा एवं लाभान्वित किसानों की सूची भी लगातार जारी की जाती है ।