गाजीपुर ।
मुहम्मदाबाद उपखंड अधिकारी अमित राय के नेतृत्व में बिजली विभाग ने मुहम्मदाबाद कस्बे के विभिन्न हिस्सों में छापा मारकर कनेक्शन चेक किया एवं अत्यधिक बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी अमित राय ने बताया कि कल 22 लोगों का कनेक्शन मुहम्मदाबाद कस्बे में काटा गया है। इस कार्रवाई से बिना कनेक्शन और अत्यधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप सा मचा हुआ है ।
इसके बाबत एसडीओ ने बताया आगे और करवाई और तेज होगी , उन्होंने उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि अपना बिजली बिल समय से जमा करें ।