गाजीपुर ।
ज्योतिर्मठ के वर्तमान जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा गौ प्रतिष्ठा आंदोलन पर चर्चा के लिए गौ सांसद गाजीपुर भानु मिश्रा (हर्ष) ने गाजीपुर लोकसभा सांसद श्री अफजाल अंसारी से दिनांक 17/10/2024 मुलाकात की और पत्रक सौंपा जिसके बाद गौ वंश के कई मुद्दों पर चर्चा हुई ।
जिसमें गाज़ीपुर के गौ सांसद हर्ष मिश्रा ने सांसद अफजाल अंसारी से लोकसभा सदन में मजबूती से इस बात को रखने पर जोर दिया कि गौ माता को राष्ट्र माता की दर्जा देने का प्राविधान हो जिसे सरकार सर्व सम्मत से पारित करे ।
बता दें कि ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी द्वारा पूरे देश में यह गौ प्रतिष्ठा आंदोलन चलाया जा रहा है
गौ सांसद हर्ष मिश्रा जी के साथ साथ समाज वादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव कयामुद्दीन अंसारी,और गौ रक्षक जय कशौधन, वंशराज यादव , अविनाश मिश्रा इत्यादि।