गाजीपुर ।
खुले मंच पर पद की गरिमा भूल कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पैर छूकर अभिवादन करने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार के दिन सीएमओ कार्यालय पर इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किया गया ।
ज्ञातव्य हो कि 27 दिसंबर को एक विद्यालय के निजी कार्यक्रम में सीएमओ सुनील पांडेय का मंत्री ओमप्रकाश राजभर का खुले मंच पर पैर छूकर अभिवादन करते नजर आए । इस बात को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता जिसमें ब्राह्मण समाज के लोग भी शामिल थे , उन लोगों द्वारा सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई ।
बताया जाता है कि इस समय सीएमओ सुनील पांडेय आवश्यक कार्यवश जिले से बाहर है । इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला मंत्री अनिल पांडेय, ब्राह्मण रक्षा दल के अध्यक्ष प्रेमशंकर मिश्रा, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष रामप्यारे यति, शिवम तिवारी, अमित पांडेय आदि मौजूद रहे ।