
गाजीपुर ।
गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के ददरी गंगा घाट पर सोमवार की सुबह साढ़े 11 बजे अपने दोस्तों के साथ स्नान करने के दौरान बिहार के नवादा जिला के रहने वाले एक युवक के डूबने से हड़कंप मच गया। 3 घण्टे स्थानीय गोताखोर की मदद से युवक की तलाश जारी है ।
दरअसल गाजीपुर के ददरी गंगा घाट पर बिहार के नवादा जिला के रहने वाले रोबिन गौतम अपने तीन दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि रोबिन गाजीपुर में अडानी ग्रुप के गैस के टेंडर का काम करवा रहे थे । स्नान के दौरान रोबिन गंगा की बीच धारा में चले गए । दोस्तों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन रोबिन ने उनकी बात नहीं मानी। वापस लौटते समय रोबिन गहरे पानी में चले गए और डूब गए ।
इस दौरान लोंगों में चर्चा है कि रोबिन को दोस्तो ने मना किया था, लेकिन वह नहीं माना। उसके बाद अचानक वह डूब गया। वहीं घटना के बाद गंगा घाट पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम रोबिन की तलाश में जुट गई है। फिलहाल रोबिन की तलाश जारी है। पुलिस और गोताखोरों की टीम गंगा की धारा में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। लेकिन 3 घण्टे बीत जाने के बाद भी अभी तक रोबिन का पता नहीं चल सका है ।