
गाजीपुर ।
ग्राम पंचायत डिलिया में आयोजित जय मां काली बालीबाल प्रतियोगिता में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किये ।
जय मां काली बालीबाल प्रतियोगिता के आयोजक विधुत यादव व कमेटी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया वही यादव महासभा के सदस्यों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने अपने संबोधन में संदेश दिया ।
उन्होंने कहा कि खेल से स्वास्थ्य ठीक रहता है और बीमारियों का खात्मा होता है। इस प्रतियोगिता में मऊ और गोहपुर के बीच एक रोचक मुकाबला हुआ, जिसमें गोहपुर की जीत हुई और यादव महासभा के द्वारा 2100 का पुरस्कार दिया गया।
सुजीत यादव ने यह भी कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलें, नफरत से नहीं । उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे जागरूक हों और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मददगार बनें ।
इस प्रतियोगिता में यादव महासभा के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें रमेश यादव , धीरेन्द्र कुमार धिरू, हरिकेश यादव , मुरत यादव , बालिस्टर यादव , अजय यादव, संजय यादव और जिला पंचायत सदस्य पारस यादव के प्रतिनिधि राहुल जरगो शामिल थे।