
गाजीपुर ।
रविवार को करंडा ब्लाक परिसर में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष पद एवं ब्लाक महामंत्री पद हेतु चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ ।
जिसमें अध्यक्ष पद हेतु चार उम्मीदवारों ने ताल ठोका । जिसके बाद चुनाव अधिकारी के देखरेख में मतदान किया गया। जहां रामप्रवेश शर्मा ने 90 प्राप्त हुए ।
वहीं दूसरे नंबर पर रामनगीना यादव को 47 मत प्राप्त हुए। तीसरे नंबर पर रमेश गुप्ता को 21 मत प्राप्त हुए। चौथे नंबर पर सुरेश बनवासी को 13 मत प्राप्त हुए। पांच मत अन वैलिड था। रामप्रवेश शर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी रामनगीना यादव को 43 मतों से पराजित किया ।
ब्लाक महामंत्री पद हेतु दो प्रत्याशियों ने ताल ठोका था जिसमें रामप्रकाश राम को 98 मत प्राप्त हुए वहीं दूसरे नंबर पर राजकिशोर राम को 73 मत प्राप्त हुए। पांच मत अन वैलिड था। रामप्रकाश राम ने अपने प्रतिद्वंद्वी राजकिशोर राम को 25 मतों से पराजित किया ।
वहीं ब्लाक कोषाध्यक्ष पद पर राम , संगठन मंत्री अनिल राम एवं संप्रेक्षक लेखाकार सुभाष पाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।
नव निर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष रामप्रवेश शर्मा ने कहा कि संगठन का विस्तार और मजबूती उनकी प्रथामिकता होंगी। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्या को त्वरित सामाधान का आश्वासन दिया ।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सफाई कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूर पड़ने पर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाई जाएगी । उन्होंने सफाई कर्मचारियों से पारदर्शिता के साथ काम करने का आग्रह किया इसके साथ ही कहा कि सफाई कर्मचारियों के अधिकारो के लिए दिन- रात संघर्ष करेंगे ।
ब्लाक महामंत्री रामप्रकाश राम ने कहा कि अपने सभी सफाई कर्मचारियों के हक हकुक और मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे ।