
गाजीपुर ।
जनपद के ऑडिटोरियम हॉल में सरकार के 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम मेले के समापन पर राजभर ने कहा सपा बसपा और कांग्रेस नफरत और समाज को बांटने की बात करती है जबकि भाजपा और एनडीए समाज को जोड़ने का, विकास का और भाईचारा की बात करती है । उधर नफरत है इधर भाईचारा है। राजभर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर पलवार करते हुए कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तब हाई कोर्ट के आदेश को नहीं माने, 13 सितंबर 2013 को हाई कोर्ट ने आदेश किया था कि 27 परसेंट आरक्षण एक ही जाति विशेष ले रही है, उसको सभी वर्गों में बांट कर बराबर दिया जाए इन्होंने क्या किया ?
राणा संग विवाद पर लोगबास्ती लोकप्रियता के लिए ऐसे बयान दे देते है जबकि विकास और मूलभूत सुविधाओं की बात होनी चाहिए, सांसद सुमन के घर हमले को गलत बताते हुए कहा कि देश में कानून है और कानूनन गलत हुआ। वहीं उन्होंने ईद पर नमाज में कोई दिक्कत नहीं आएगी सब चकाचक है कह कर मीडिया से बोले सरकार और अधिकारी हर जिले में अपना काम सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कर रही है। विपक्ष को बोलने दीजिए ये उनका काम है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने 8 साल पूरे कर लिए हैं और जनता ने सरकार की उपलब्धियों को स्वीकार किया है। सरकार के अनुसार, पिछले 8 सालों में राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है, दंगे और कर्फ्यू बंद हो गए हैं, और गुंडों पर नकेल कसी गई है ¹।
इसके अलावा, सरकार ने किसानों की सम्मान निधि और अन्य योजनाओं को सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाया है। राजभर ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस नफरत और समाज को बांटने की बात करती है, जबकि भाजपा और एनडीए समाज को जोड़ने का और भाईचारा की बात करती है।
इसके अलावा, सरकार ने किसानों की सम्मान निधि और अन्य योजनाओं को सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाया है। राजभर ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस नफरत और समाज को बांटने की बात करती है, जबकि भाजपा और एनडीए समाज को जोड़ने का और भाईचारा की बात करती है।
राजभर ने यह भी कहा कि विपक्ष को बोलने देना चाहिए, यह उनका काम है। उन्होंने ईद पर नमाज में कोई दिक्कत नहीं आने की बात कही और कहा कि सरकार और अधिकारी हर जिले में अपना काम सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कर रही हैं ।