
गाजीपुर ।
मुहम्मदाबाद तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के मामले छाए रहे । इस दौरान कुल 36 मामले तहसील दिवस में प्राप्त हुए जिसमें मात्र केवल दो का ही निस्तारण हो पाया ।
इस बाबत नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया ने बताया कि तहसील दिवस पर कुल 36 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे जिसमें राजस्व विभाग से 28 मामले पुलिस विभाग से 5 मामले जिसमें भांवरकोल थाना से 2 मामले, मुहम्मदाबाद थाने 2 मामले, करीमुद्दीनपुर थाने से एक मामला आया वहीं बिजली विभाग से दो मामले आए है और मुहम्मदाबाद ब्लाक से संबंधित एक मामला तहसील दिवस में है ।
एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतो को जांच करने के बाद निस्तारण करें । इनमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए । उन्होंने भूमि संबंधी विवादों में पूरी तरह सावधानी बरतें हेतु संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए है ।
तहसील दिवस में मुख्य रूप से तहसीलदार राम जी, क्षेत्राधिकारी चौब सिंह ,नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया , नायब तहसीलदार भगवान पांडेय , बीडीओ मुहम्मदाबाद यशवंत राव ,सीमा कुमारी , पूर्ति निरीक्षक प्रवीण कुमार , उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय तथा अन्य राजस्व निरीक्षक लेखपाल तथा अन्य संबंधित विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे ।