
गाजीपुर ।
जिले के फुल्लनपुर स्थित रविदास मंदिर परिसर में सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा “संविधान बचाओ अभियान” के अंतर्गत एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला और शहर कांग्रेस कमेटी तथा फ्रंटल संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें प्रदेश और स्थानीय स्तर के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नि. प्रदेश महासचिव एवं जिला कोऑर्डिनेटर श्री देवेंद्र सिंह, नि. प्रदेश सचिव श्री फसाहत हुसैन बाबू, श्री मनीष मोरोलिया और श्री शैलेंद्र कुमार ध्रुव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत और नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मंच से वक्ताओं ने न केवल भारत के संविधान की रक्षा की आवश्यकता को दोहराया, बल्कि भाजपा सरकार पर तीखा हमला भी किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा :–
“संविधान आज खतरे में है। ऐसे आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करते हैं, बल्कि लोगों को मौजूदा सत्ता के खतरनाक मंसूबों से आगाह भी करते हैं।”
वही इस अवसर पर प्रदेश सचिव श्री फसाहत हुसैन बाबू ने कहा :–
“हमारा अभियान केवल राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और संविधान की रक्षा का प्रयास है। बाबा साहब अंबेडकर का संविधान आज जितना खतरे में है, उतना पहले कभी नहीं था।”
अन्य वक्ताओं में श्री मनीष मोरोलिया और श्री शैलेंद्र कुमार ध्रुव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता तक अपनी विचारधारा और संवैधानिक मूल्यों को पहुंचाने में विश्वास रखती है ।
“आज जरूरत है कि हम सभी मिलकर संविधान की रक्षा के लिए एकजुट हों। राहुल गांधी इस लड़ाई के सबसे बड़े नेतृत्वकर्ता हैं।”
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री सुनील राम ने की और संचालन शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अमिताभ अनिल दुबे, एआईसीसी सदस्य श्री रविकांत राय, वरिष्ठ नेता श्री अजय सिंह, श्री ज्ञान प्रकाश सिंह, श्री राजेश गुप्ता, श्री कमलेश्वर शर्मा, श्री अनुराग पांडे, श्री रईस अहमद, श्री रामदास निषाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे ।
महिला भागीदारी भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। सोनिया देवी, नीलम कुमारी, रीता देवी, शांति देवी, फूलमती देवी, रिंकू देवी, सीता देवी सहित अनेक महिलाएं सक्रिय रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित रहीं ।
कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान की रक्षा के लिए जनता में जागरूकता फैलाना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था। भारी भीड़ और जनभागीदारी ने यह साबित कर दिया कि संविधान के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की यह लड़ाई जन-जन की आवाज बनती जा रही है ।