
गाजीपुर ।
खेल इतिहास में पहली बार IBBFF (इंडियन बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप एवं मिस्टर गाजीपुर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 14 से 16 जून तक कान्हा हवेली में किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में कुल 180 पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में भारतीय बॉडीबिल्डिंग संघ के शीर्ष पदाधिकारी — अध्यक्ष श्री अनुराग चौधरी, सचिव श्री अरविंदर सिंह भोला, एवं उपाध्यक्ष श्री अख्तर अब्दाली — ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान की।
विजेताओं की सूची:
- मिस्टर यूपी: पंकज यादव (गाजीपुर)
- मिस्टर गाजीपुर: चंदन कुमार
- मेन फिजिक चैंपियन: अजय जायसवाल
- फिटनेस आइकॉन: श्रेया सिंह
अतिथियों की उपस्थिति:
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कासिमाबाद के एसडीएम श्री अभिषेक राय एवं डॉ. ए.के. मिश्रा। विशिष्ट अतिथियों में रिंकू अग्रवाल, मऊ के सीएफओ के. वर्मा, डॉ. राहुल राय (मऊ), डॉ. राजेश राय, डॉ. स्वतंत्र सिंह, डॉ. राजकुमार चौबे, डॉ. संजय यादव, दिलीप अग्रहरि, संजीव सिंह, अंकुर शुक्ला एवं डॉ. शुभम राय शामिल रहे।
आयोजन समिति और स्थानीय योगदान:
जिले के विभिन्न पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतियोगिता की सफलता में अहम भूमिका निभाई। इनमें प्रमुख रूप से डॉ. चंद्रभान चौबे, पुनीत सिंघल, मोहम्मद सरवर डेजी, संजय सिंह कुशवाहा, रामप्रवेश कुशवाहा, प्रशांत राय, श्याम प्रवेश कुशवाहा, मोहम्मद आज़ाद, हरेंद्र विक्रम, तनवीर अहमद, विनय यादव एवं दिलीप कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा।
इस कार्यक्रम की जानकारी उत्तर प्रदेश बॉडीबिल्डिंग संगठन के महासचिव श्री अमित राय ने साझा की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन युवाओं में फिटनेस एवं बॉडीबिल्डिंग के प्रति बढ़ते उत्साह का प्रतीक है, और भविष्य में गाजीपुर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।