
गाजीपुर ।
वाराणसी जोन की 74वीं अंतर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष/महिला) का भव्य शुभारंभ बुधवार को गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत नगर क्षेत्राधिकारी शेखर सेंगर ने पारंपरिक रूप से फुटबॉल को किक मारकर की ।
प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के अंतर्गत आने वाले 9 जनपदों—आजमगढ़, बलिया, मऊ, मीरजापुर, भदोही, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर—की पुलिस टीमें भाग ले रही हैं। यह खेल प्रतियोगिता 19 जून से 22 जून 2025 तक आयोजित की जा रही है।
जौनपुर ने दिखाई ताकत, पहले ही मुकाबले में चंदौली को हराया
प्रतियोगिता के पहले दिन का उद्घाटन मैच जौनपुर और चंदौली की पुरुष टीमों के बीच खेला गया, जिसमें जौनपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-0 से जीत दर्ज की। उनकी आक्रामक रणनीति और टीम समन्वय ने चंदौली को कोई मौका नहीं दिया।
दूसरा मुकाबला बलिया और मऊ की टीमों के बीच जारी है, जिसके परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है ।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन गाजीपुर सहित सभी प्रतिभागी टीमों के टीम मैनेजर और आयोजकगण उपस्थित रहे। स्टेडियम में खेल प्रेमियों और पुलिस विभाग के कर्मियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला ।
प्रतियोगिता का उद्देश्य :–
इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं पुलिस विभाग में सकारात्मक ऊर्जा, शारीरिक फिटनेस और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जाती हैं। आयोजन समिति ने बताया कि अगले तीन दिनों तक सभी टीमों के बीच मुकाबले जारी रहेंगे, जिनमें पुरुषों के साथ-साथ महिला टीमों के भी मैच खेले जाएंगे ।
खेल और सौहार्द का संगम बना गाजीपुर, जहाँ मैदान पर पुलिसकर्मी अपने जुझारूपन और टीम भावना का परिचय दे रहे हैं। प्रतियोगिता के आगामी मैचों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है ।