
गाजीपुर ।
आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत शांति, सुव्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कल थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहर्रम जुलूस मार्गों का सघन निरीक्षण किया गया ।
इस मौके पर एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, एसडीओ विद्युत विभाग, तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
इस निरीक्षण के दौरान जुलूस मार्गों की साफ-सफाई , विद्युत व्यवस्था , जल निकासी , ट्रैफिक नियंत्रण व अन्य व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया गया ।
अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि मोहर्रम से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएँ इसके साथ ही जनता से भी आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है ।
इस निरीक्षण के दौरान स्थानीय प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि किसी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा न हो तथा सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जाएँ ।