
गाजीपुर ।
कल शाम स्काई स्क्रैपर ट्रस्ट के सौजन्य से मां कवलपति हॉस्पिटल, सिकंदरपुर, शास्त्रीनगर परिसर में कांवरियों एवं शिव भक्तों के लिए विशेष सूक्ष्म जलपान एवं मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में डॉ. बीती सिंह एवं उनके सुपुत्र (विख्यात एवं तेजम्य) द्वारा समर्पित भाव से नेतृत्व किया गया।
इस अवसर पर भक्तों के लिए बीपी, शुगर जांच तथा निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। साथ ही शिव भक्तों एवं कांवरियों को प्राथमिक उपचार एवं ड्रेसिंग की सुविधा भी प्रदान की गई। विशेष रूप से बुजुर्ग कांवरियों के पैर दबाकर सेवा करना इस आयोजन का भावुक और सराहनीय पक्ष रहा।
इस आयोजन में सहयोगी स्टाफ अर्जुन, अमरेश, अंजली, मधु एवं बिंदु ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
डॉ. स्वतंत्र सिंह ने इस सेवा अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम श्रद्धा और सेवा भाव से प्रेरित था और भविष्य में भी इस प्रकार की सेवाओं का आयोजन किया जाता रहेगा।