
महिलाओं ने ली वृक्षारोपण और संरक्षण की शपथ
वाराणसी ।
सावन की हरियाली और उत्सव की उमंग के बीच महिला भूमिहार समाज द्वारा “आया सावन झूम के” कार्यक्रम शहर के एक होटल में पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ।
पारंपरिक कजरी , लोकगीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी इस संध्या में सैकड़ों महिलाओं ने सावन का स्वागत नृत्य और गीतों के माध्यम से किया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना से हुआ । मुख्य अतिथियों में डॉ. इंदू सिंह, डॉ. सरोज पांडे, माधुरी राय, डॉ. आकांक्षा राय, डॉ. रिया राय, नीलम सिंह, और डॉ. सुषमा राय उपस्थित रहीं।
संस्थापिका डॉ. राजलक्ष्मी राय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को एकजुट कर उन्हें सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाना है। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं ने शपथ ली कि वे एक वृक्ष अपनी मां के नाम से लगाएंगी और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगी।
हरे परिधान, चूड़ियां और मेंहदी से सजी महिलाओं ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। गीत, संगीत, नृत्य, लघु नाटिका और खेलों की श्रृंखला में तीन सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरोज सिंह, किरन राय, रितु सिंह, मनीषा राय और रश्मि सिंह का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर पूनम सिंह, डॉ. मंजुला चौधरी, बंदना सिंह, सोनी राय, प्रतिमा राय, डॉ. विजयता, चंद्रकला राय, और अन्य गणमान्य महिलाएं मौजूद रहीं।
अंत में सभी आगंतुकों का आभार संस्थापिका डॉ. राजलक्ष्मी राय ने व्यक्त किया ।