
गाजीपुर ।
सावन के दूसरे सोमवार को जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों संग थाना नोनहरा अंतर्गत दो समुदायों के बीच मारपीट के मामले में शिकायत मिलने के बाद गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा द्वारा नोनहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार को सोमवार की रात निलंबित कर दिया गया है , शिकायत के अनुसार रविवार 20 जुलाई और सोमवार 21 जुलाई की मध्य रात्रि नोनहरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर हबीबुल्लाह गांव में श्रद्धालु कावड़ियों द्वारा सार्वजनिक बिजली के पोल पर भगवा झंडा लगाने को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा विरोध हुआ था , उसके बाद दोनों पक्षों में मतभेद और मारपीट हो गया जिसके मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो गया था।
जिसमें साफ देख जा रहा है कि एक पक्ष के कुछ लोग कांवड़ यात्रियों के साथ लाठी डंडे से मार पीट कर रहे हैं , जिस पर स्थानीय थानाध्यक्ष और पुलिस ने उसी समय निष्पक्ष कार्रवाई नहीं किया और इस बड़ी घटना को दबाने का प्रयास किया गया ।
सोमवार 21 जुलाई की देर शाम को दोनों पक्षों के लोगों को 151 में चालान कर दिया गया था , इसकी जानकारी देर रात हिंदू संगठनों को पता चला तो संगठन के लोगो ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से नोनहरा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया और नए थानाध्यक्ष को प्रभार सौंपा गया ।
इस मामले में सीओ अनिल चंद्र तिवारी कासिमाबाद ने मामले की पुश्टी करते हुए कांवड़ ले जा रहे पीड़ित पक्ष के नीरज सिंह निवासी ग्राम भाला गाजीपुर द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही भी शुरू कर दी है।