देवरिया ।
रुद्रपुर कोतवाली के फटे फतेहपुर लेहड़ा में आज सुबह सोमवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी ।
जिसके प्रतिशोध में सत्य प्रकाश दुबे के घर पर भीड़ पहुंच गई वहां धारदार हथियार और असलहों से लैस लोगों ने पति, पत्नी , दो बेटी व एक बेटे को मार डाला। घटना के बाद गांव में सम्पूर्ण अफरा – तफरी मच गई थी और मौके पर तत्काल डीएम, एसपी सहित कई थानो की पुलिस पहुंच गई ।
बता दे की रुद्रपुर कोतवली के अभयपुर टोला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की एक जमीन लेहड़ा टोला निवासी सत्य प्रकाश दुबे के दरवाजे के पास है । जिसका विवाद काफी समय से दोनों पक्षों में लंबे समय से चला आ रहा था । इसमें प्रेम ने धान की रोपाई भी कराई थी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह विवादित भूमि पर प्रेम गए थे और इसी बीच सत्य प्रकाश से विवादित भूमि को लेकर बहस हो गई और देखते ही देखते धारदार हथियार से पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या कर दी गई । इस घटना के कुछ ही देर बाद में काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर सत्य प्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंचे और जो जहां मिला उसकी वही हत्या कर दी ।
जहां असलहे से लैस लोगों ने फायरिंग करते हुए धारदार हथियार से सत्य प्रकाश की हत्या कर दी वही भीड़ घर में घुस गई और उनकी पत्नी किरण , बेटी शलोनी (18) , नंदनी (10) और बेटा गांधी (15) की हत्या कर दी । जबकि अनमोल (8) गंभीर रुप से घायल हो गया ।
इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। बवाल की सूचना पर कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।
स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने कहा कि देवरिया के रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में आपसी रंजिश में हुए विवाद में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दूसरे पक्ष के छह लोगों को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज भेजा गया , जहां पांच लोगों की मृत्यु हो गई ।
प्रथम दृष्टया घटना आपसी रंजिश से संबंधित है , आज सुबह प्रेम यादव सत्यप्रकाश दुबे के घर पर आए थे, जिसमें कहासुनी हुई और सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिजनों ने प्रेम यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी। कुछ देर बाद प्रेम यादव के टोले अभयपुर से लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर पर हमला कर घटना को अंजाम दिया। मामले में दो गिरफ्तारी हुई है । इस प्रकरण की जांच जारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवरिया जिले में हुई इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया । मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है । उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं । इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है तथा अधिकारियो को तत्काल इसकी जांच कर दोषीयो पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है ।
वही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए है , इसके साथ ही कमिश्नर/आईजी को त्वरित और कठोर कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं ।