गाजीपुर ।
उत्तर प्रदेश में आरबीआई लोकपाल कानपुर के तत्वावधान में 23 अक्टुबर को महुआबाग स्थित निजी सभागार में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र सिंह ने किया और इसका समन्वय ओआरबीआईओ के प्रतिनिधियों शुभम कुमार और जितिन शर्मा ने किया । योगेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में , बुनियादी बैंकिंग सेवाओं के बारे में जानकारी दी । इसके बाद उन्होंने आरबी-आईओएस 2021 के तहत उपलब्ध समाधान के तरीके पर प्रकाश डाला और आरबीआई लोकपाल योजना, 2021 के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की ।
इसी क्रम में, जितिन शर्मा ने आरबीआई में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया, साइबर धोखाधड़ी के प्रकार आदि के बारे में विस्तार से बताया।
शुभम कुमार ने विभिन्न धोखाधड़ी से संबंधित मामलों और निवारक उपायों , भारत सरकार की संचार साथी वेबसाइट, और साइबर सुरक्षित भारत, सतर्क नागरिक, जो भारत सरकार की एक जागरूकता पहल है, के बारे में समझाया ।
कार्यक्रम का समापन शुभम कुमार ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया, जिसमें बैंकिंग ग्राहक और छात्र शामिल थे। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र भी शामिल था, जिसमें आरबीआई लोकपाल के प्रतिनिधियों ने दर्शकों द्वारा उठाए गए सवालों का उत्तर दिया।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के बीच आरबी-आईओएस से संबंधित पुस्तिकाएं और पर्चे भी वितरित किए गए ।