
गाजीपुर ।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (कंछल ग्रुप) के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश केशरी (गुड्डू ) का शादियाबाद में आगमन पर स्थानीय व्यापारियों ने पूरे जोश के साथ भव्य स्वागत किया ।
व्यापार मंडल अध्यक्ष शादियाबाद सोनू अहमद के नेतृत्व में व्यापारियों ने श्री प्रकाश केशरी का फूल मालाओं के साथ स्वागत कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सोनू अहमद ने कहा कि श्री प्रकाश केशरी व्यापारियों के लिए सदैव तत्पर रहने वाले जननेता हैं । उन्होंने हमेशा उद्योग व्यापार मंडल और व्यापारी हितों के लिए कार्य किया है । उनके नेतृत्व में व्यापारियों के हित सुरक्षित हैं ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहां की संगठन को जितना मजबूत रखेंगे उतना ही बल मिलेगा संगठन के साथ रहेंगे तो बड़ी से बड़ी परेशानियां हल हो जाएगी । आज के वक्त में सबसे ज्यादा व्यापारियों को ही परेशान किया जा रहा है , इस लिए एक रहिए । मै आप लोगो के लिए सदैव खड़ा हु आप कभी भी कही भी मुझे बुलाई हम जिले के संगठन के साथ में आप के बीच में उपस्थित रहूंगा ।
इस अवसर पर शादियाबाद व्यापार मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे । जिसमे मुख्य रूप से सोनू अहमद , सुन्नी जायसवाल , इरफान अजहरी , कल्लू मोदनवाल , अनूप सेठ , आनंद यादव , संदीप सेठ , राहुल गुप्ता , रमजान खान , सरदार कशौधन , नदीम सिद्दीकी , बाबर कार्पेट , शक्ति चौबे , तबरेज बाबू , डॉ संजय मौर्या , अजीत चौहान इत्यादि समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे ।