
गाजीपुर ।
जनपद गाजीपुर के थाना दुल्लहपुर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त विशाल अहमद पुत्र रियासत अहमद, निवासी ग्राम निजामुद्दीनपुर, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना दुल्लहपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 188/25 में भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 105, 61(2) बी.एन.एस. तथा धारा 3 मोटरयान अधिनियम 1988 और धारा 181 मोटर वाहन अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया था।
शनिवार को थाना प्रभारी दुल्लहपुर अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर जलालाबाद चौराहे से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस गिरफ्तार में थानाध्यक्ष दुल्लापुर और उनकी पूरी टीम की प्रमुख भूमिका रही ।
इस बाबत पुलिस का कहना है कि अपराध के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसे अभियुक्तों की लगातार धरपकड़ की जा रही है ।