
गाजीपुर ।
कासिमाबाद थाना क्षेत्र के कोड़रा (पानी टंकी) यूसुफपुर रोड स्थित एक मकान में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर नगदी और कीमती आभूषणों की चोरी कर ली । पीड़ित अरुण कुमार श्रीवास्तव, जो कि एक पत्रकार हैं, घटना के समय किसी कार्यवश बाहर गए हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीवास्तव शुक्रवार की शाम आवश्यक कार्य से घर से बाहर गए थे। शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर उन्हें पड़ोसियों से सूचना मिली कि उनके मकान का गेट टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही वे तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि न सिर्फ मुख्य गेट का ताला टूटा था, बल्कि अंदर के दो कमरों के ताले भी क्षतिग्रस्त थे ।
घर की तलाशी लेने पर पाया गया कि लगभग 9,000 रुपये नगद, 6 जोड़ी पायल, 15 जोड़ी चांदी के बिछुए, एक सोने की बाली, और एक सोने की अंगूठी गायब हैं। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था, जिससे प्रतीत होता है कि चोरों ने पूरे इत्मीनान से चोरी की।
घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक छानबीन की। अरुण श्रीवास्तव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कासिमाबाद थाने में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
इस घटना ने क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। लगातार हो रही चोरियों से लोगों में असुरक्षा की भावना पनप रही है, और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है ।