
गाजीपुर , 15 अगस्त ।
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान को गाजीपुर नगर पालिका परिषद ने एक अलग ही रूप दिया है। नगर के मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों को तिरंगे रंग की रोशनी से सजाकर शहर को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया गया है।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ. धीरेंद्र राय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष नगर पालिका की ओर से कुल 350 बिजली के खंभों पर तिरंगे रंग की LED लाइटें लगाई गई हैं। इन लाइटों को केवल 15 अगस्त के लिए ही नहीं, बल्कि स्थायी रूप से स्थापित किया गया है ताकि यह रोशनी हर रोज़ नागरिकों को देशप्रेम की याद दिलाती रहे।
गौरतलब है कि गाजीपुर नगर पालिका क्षेत्र में 25 वार्ड शामिल हैं, जिनमें जिला अधिकारी कार्यालय सहित तमाम प्रमुख सरकारी दफ्तर आते हैं। इन क्षेत्रों के मुख्य मार्गों पर लगे खंभों को सजाकर एक नई पहल की गई है। डॉ. राय ने बताया कि पहले चरण में 150 खंभों पर यह लाइटें लगाई गई थीं, लेकिन इस बार इसे बढ़ाकर 350 कर दिया गया है।
शाम ढलते ही जैसे ही तिरंगे रंग की रोशनी पूरे शहर को जगमग करती है, वैसे ही लोगों के मन में देशभक्ति की भावना स्वतः जागृत होती है। इस दृश्य को देखने के लिए लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर भी साझा कर रहे हैं।
नगरवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम है, जो आने वाली पीढ़ियों को भी राष्ट्रीय पर्वों और तिरंगे के महत्व का बोध कराएगा।