
गाजीपुर, 15 अगस्त 2025 ।
आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर समर्पण संस्था, शास्त्री नगर, गाजीपुर द्वारा संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, शास्त्री नगर फतउल्लाहपुर, गाजीपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का आरंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे मुख्य अतिथि श्री प्रिंस गरखर, जी.एम., सुखबीर एग्रो एनर्जी फतउल्लाहपुर, तथा सेना से सेवानिवृत्त श्री कविलाज सिंह द्वारा संपन्न किया गया।
ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की भावनात्मक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सबका दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के विशेष अवसर को और भी यादगार बनाते हुए संस्था की डायरेक्टर के जन्मदिन पर सुखबीर एग्रो एनर्जी की ओर से केक काटकर उनका जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान श्री प्रिंस गरखर ने अपने संबोधन में कहा, “यह संस्था गाजीपुर में शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक नाम बन चुकी है। दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा और काबिलियत वास्तव में सराहनीय है।”
इस शुभ अवसर पर महाराजगंज के समाजसेवी श्री अश्वनी यादव एवं श्री भानु यादव द्वारा बच्चों को मिष्ठान एवं समोसे वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुति की खुले दिल से सराहना की।
संस्था की संरक्षिका सुश्री सविता सिंह ने सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमने समाज के उन बच्चों को जोड़ा है जो विशेष चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। आप सभी के सहयोग से हम आगे भी इसी तरह के कठिन कार्यों को करने के लिए संकल्पित हैं।”
पी.जी. कॉलेज के प्रोफेसर श्री धीरेंद्र कुमार यादव ने भी इस अवसर पर कहा, “ऐसे विशेष विद्यालय में आकर आत्मिक संतोष और गर्व की अनुभूति होती है। यह संस्था वास्तव में एक मिसाल है।”
कार्यक्रम में हेमांक यादव, श्री प्रदीप शर्मा, श्री करुण मोहन गुप्ता, श्री संजीव कंबोज, श्री विनोद श्रीवास्तव, श्री रविंद्र नाथ सिंह, श्री सुशील कुमार पांडे, श्री अशोक कुमार यादव, श्री अजीत कुमार गुप्ता, श्री राजेश कुमार, श्री प्रभात कुमार सिंह, श्री अफजल खान, श्री प्रभु नाथ, श्रीमती रागिनी सिंह, श्रीमती प्रिया यादव, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती नाजिया बेगम, श्रीमती अनीता यादव, श्रीमती आरती गुप्ता, श्री चंदन, श्री घुरहु सहित कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से सभी बच्चों को मिष्ठान एवं फल वितरित किए गए। साथ ही, जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से भी मिष्ठान वितरण कराया गया।
समारोह का सफल संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अमरनाथ गुप्ता द्वारा किया गया ।